मुम्बई । इंडिययन प्रीमियर लीग आईपीएल के इस सत्र में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी अबतक नाकाम रहे हैं जिन्हें उनकी फ्रेंचाइजियों ने नीलामी में भारी भरकम राशि देकर खरीदा था। पंजाब किंग्‍स ने आईपीएल के इस 14वें सत्र में तेज गेंदबाज राइली मेरेडिथ और झाय रिचर्डसन को करोड़ों की रकम खर्च कर खरीदा पर उसे इससे कोई फायदा नहीं हुआ। पंजाब की टीम अपनी कमजोर गेंदबाजी के कारण हमेशा से ही नुकसान में रही है पर मेरेडिथ और रिचर्डसन के आने से भी उसकी गेंदबाजी में बदलाव नहीं आ पाया।  टीम ने राइली मेरेडिथ को खरीदने के लिए आठ करोड़ जबकि झाय रिचर्डसन के लिए 14 करोड़ रुपये खर्च किये थे पर इन दोनो ने ही गेंदबाजी के दौरान जमकर रन लुटाये। 
न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मेरेडिथ पहली बार आईपीएल खेल रहे हैं। राइली 3 मैचों में केवल दो विकेट ही ले पाये हैं। उनका गेंदबाजी औसत 52.50 का रहा, जबकि 10.50 के औसत से उन्‍होंने रन दिए हैं। वहीं ऑस्‍ट्रेलियाई तेज गेंदबाज  रिचर्डसन के आंकड़े भी कुछ इसी प्रकार के हैं।  उन्‍होंने अपने 3 मैचों में 39 की औसत और 10.63 की इकोनॉमी रेट से रन दिये हैं जबकि वह भी तीन विकेट ही ले पाये हैं। 
रिचर्डसन और राइली दोनों ने इस साल हुई बिग बैश लीग (बीबीएल) में शानदार प्रदर्शन किया था। उसी के आधार पर आईपीएल नीलामी में इन दोनो को तगड़ी रकम मिली थी। रिचर्डसन बीबीएल टी20 लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्‍होंने 17 मैचों में 29 विकेट लिए थे। वहीं राइली ने भी बीबीएल के 13 मैचों में 16 विकेट लिए थे।