फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने महज एक सप्ताह के अंदर कोरोना वायरस को मात दे दी है। 54 साल के मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर अपनी हेल्थ अपडेट देते हुए लिखा, "दो बार कोविड निगेटिव आया। शुभकामनाओं और दुआओं के लिए आभार। वैक्सीनेशन ने मुझे तेजी से रिकवर होने में मदद की। वैक्सीनेशन सभी के लिए जरूरी है।" 17 अप्रैल को मनीष मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर अपने कोविड पॉजिटिव होने की सूचना दी थी। उनके मुताबिक, संक्रमण का पता चलते ही वे आइसोलेशन में चले गए थे और घर में ही क्वारैंटाइन थे। इस दौरान उन्होंने डॉक्टर्स की सलाह के हिसाब से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया।
मनीष मल्होत्रा ने दी कोरोना को मात
आपके विचार
पाठको की राय