मुंबई । अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह स्टारर 'सरदार का ग्रैंडसन' का पहला सॉन्ग 'जी नई करदा' रिलीज हो गया है। यह 2012 में आए ओरिजिनल सॉन्ग 'दूर' का रीमिक्स वर्जन है, जो मानक ई ने बनाया था। फिल्म के लिए यह गाना तनिष्क बागची ने रीक्रिएट किया है और उन्होंने ही इसके अतिरिक्त बोल लिखे हैं। जबकि मानक ई के साथ जैस मानक और निकिता गांधी ने इसे आवाज दी है। गाना शादी के मौके को दर्शाता है और अर्जुन-रकुल पर फिल्माया गया है। कासवी नायर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नीना गुप्ता, सोनी राजदान, अदिति राव हैदरी और जॉन अब्राहम भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म 18 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
अर्जुन-रकुल की 'सरदार का ग्रैंडसन' का पहला सॉन्ग रिलीज
आपके विचार
पाठको की राय