भोपाल : पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल ने बताया है कि पशु पालन विभाग के चारों टैंकर उड़ीसा के अंगुल स्थित रिफाइनरी से ऑक्सीजन लेकर मध्यप्रदेश के लिए रवाना हो चुके हैं। पहले टैंकर में 7000 लीटर ऑक्सीजन लेकर चालक श्री वीरेंद्र परमार और श्री जागेश्वर सोमकुवर मंगलवार की सुबह 11:00 बजे अंगुल से रवाना हुए थे जो आज शाम को गुना पहुँच गए। शेष तीन टैंकर उड़ीसा से सुबह 6:30 बजे 13 हजार 728 लीटर ऑक्सीजन के साथ मध्यप्रदेश के छतरपुर, जबलपुर और सागर के लिए रवाना हो चुके हैं। मध्यप्रदेश शासन के अनुरोध पर उड़ीसा शासन ने टैंकरों की सुरक्षा के लिए पुलिस वाहन भी उपलब्ध कराये हैं।
मंत्री श्री पटेल ने बताया कि टैंकर चालक श्री कृष्ण की 6721 .47 लीटर ऑक्सीजन के साथ गुरुवार की सुबह लगभग 5 बजे जबलपुर, चालक दीपचंद की 3241.56 लीटर ऑक्सीजन के साथ प्रातः 11 बजे सागर और चालक श्री गौरव सिंह की 3765.93 लीटर ऑक्सीजन के साथ दोपहर 12 बजे छतरपुर पहुँचने की संभावना है। मंत्री श्री पटेल ने आशा व्यक्त की कोरोना महामारी के कारण वर्तमान में उपजे ऑक्सीजन संकट में इन टैंकरों से तरल मेडिकल ऑक्सीजन सप्लाई गंभीर मरीजों के जीवन रक्षा में काफी सहायक होगी।
नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन की मध्यप्रदेश में बेहतर उपलब्धता के लिये पशुपालन विभाग को इन टैंकरों के माध्यम से नियत जिलों में उपलब्ध कराने के लिये आदेश जारी किये गये हैं।