नई दिल्ली । एआई चिप बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एनवीडिया के शेयरों में इस साल 50 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखी गई है। पिछले हफ्ते एक ही दिन में इसके बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में 277 अरब डॉलर का रिकॉर्ड इजाफा हुआ। पिछले साल भी इसके शेयरों में 239 फीसदी तेजी आई थी। इस तेजी के साथ ही इस कंपनी का मार्केट कैप 1.97 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गया है जो रूस की जीडीपी से अधिक है। रूस की अर्थव्यवस्था का आकार 1.92 ट्रिलियन डॉलर है और वह दुनिया की 12वीं बड़ी अर्थव्यवस्था है। एनवीडिया दुनिया की चौथी बड़ी वैल्यूएबल कंपनी है। उससे आगे माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल और सऊदी अरामको है। अमेरिका 27.97 ट्रिलियन डॉलर के साथ दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। चीन 18.56 ट्रिलियन डॉलर के साथ दूसरे, जर्मनी 4.73 ट्रिलियन डॉलर के साथ तीसरे, जापान 4.29 ट्रिलियन डॉलर के साथ चौथे और भारत 4.11 ट्रिलियन डॉलर के साथ पांचवें नंबर पर है। इसके बाद यूके 3.59 ट्रिलियन डॉलर और फ्रांस 3.18 ट्रिलियन डॉलर का नंबर है। माइक्रोसॉफ्ट और ऐपल का मार्केट कैप इटली 2.28 ट्रिलियन डॉलर, ब्राजील 2.27 ट्रिलियन डॉलर और कनाडा 2.24 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा है। सऊदी अरामको का मार्केट कैप मेक्सिको के 1.99 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा है। इसी तरह ऐमजॉन 1.81 ट्रिलियन डॉलर का मार्केट कैप साउथ कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, इंडोनेशिया और तुर्की से अधिक है। एनवीडिया के शेयर ने गुरुवार को एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड बनाया। चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन के दम पर कंपनी का शेयर 16.4 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 277 अरब डॉलर बढ़ गया जो अब तक किसी भी कंपनी के वैल्यूएशन में एक दिन में आई सबसे बड़ी उछाल है। दुनिया के महंगे एआई चिप मार्केट में एनवीडिया की 80 फीसदी हिस्सेदारी है। चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू तीन गुना से अधिक बढ़कर 22.10 अरब डॉलर रहा था। इस कंपनी की स्थापना ताइवान में जन्मे जेंसन हुआंग ने की थी।
रूस की जीडीपी से बड़ा हुआ एनवीडिया का मार्केट कैप, दो ट्रिलियन डॉलर पहुंचा
आपके विचार
पाठको की राय