इंदौर वायुसेना के मालवाहक C17 विमान से ऑक्सीजन के खाली टैंकर जामनगर ले जाए गए हैं। मंगलवार को दो टैंकर जामनगर के लिए रवाना हुए। इसमें से एक टैंकर 23 टन तो दूसरा 25 टन का टैंकर था। एयरलिफ्ट प्रभारी व एकेवीएन के एमडी रोहन सक्सेना ने बताया, विमान से टैंकर के जाने से समय की बचत हो रही है। अब 2 दिन की जगह 24 घंटे में टैंकर ऑक्सीजन लेकर आ रहा है। अब तक 120 टन ऑक्सीजन इस तरह से ला चुके हैं।

रविवार को विमान सीए-17 ग्लोब मास्टर ने तीन फेरे में इंदौर से 4 टैंकर जामनगर पहुंचा दिए, जिससे सोमवार को वहां से 92 टन ऑक्सीजन मिल सकी। सोमवार को भी दो बार विमान के इंदौर आने का शेड्यूल के बाद मंगलवार को विमान शाम को दो टैंकर लेकर रवाना हो चुका है।

ऑक्सीजन लाने रविवार को इंदौर से चार टैंकर रवाना किए गए। तीन फेरों में वायुसेना का विमान चार टैंकर ले गया, जिसमें 30 टन क्षमता के दो और 17 टन क्षमता के दो टैंकर शामिल हैं। अधिकारियों ने एक फेरा बचाने का प्रयास किया, लेकिन 30 टन क्षमता के टैंकरों का आकार अधिक होने से वे विमान में लोड नहीं हो सके।