
रीवा भाजपा सरकार के पूर्व मंत्री और रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल कोरोना पाॅजिटिव हो गए है। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। विधायक अभी फिलहाल अमहिया स्थित आवास में ही होम आइसोलेट है। वे बीते दिन हल्की धकावट के कारण आरटीपीसीआर की जांच कराई थी। इसकी रिपोर्ट मंगलवार की सुबह आई तो वे पॉजिटिव निकले। ऐसे में खुद को सुरक्षित करते हुए अपने समर्थकों से जांच कराने की अपील की है।
मंगलवार की सुबह 10 बजे रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ला ने ट्वीट कर बताया कि रूटीन टेस्ट के दौरान मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने अपने आप को आइसोलेट कर लिया है। जो भी पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हो। बतौर सावधानी कृपया अपनी जांच करा लें। सतर्क रहें सुरक्षित रहें।
बता दें कि राजेन्द्र शुक्ला रीवा विधानसभा से लगातार चौथी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। वे 2003, 2008, 2013, 2018 विधानसभा चुनाव जीत कर रीवा में नया इतिहास रचा था। उनको शिवराज सिंह चौहान ने 2008 और 2013 में कैविनेट मंत्री पद से नवाजा था। लेकिन 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद भाजपा सत्ता से दूर हो गई। हालांकि डेढ साल बाद सिंधिया समर्थक विधायकों के इस्तीफे के बाद भाजपा की सरकार तो बनी लेकिन राजेन्द्र शुक्ला को मंत्री नहीं बनाया गया। फिर भी वे शिवराज के सबसे करीबी मानें जाने वाले नेता है।