भोपाल। वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों एवं पुलिस अधीक्षक देहात भोपाल प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशन में एसडीओपी बैरसिया के मार्गदर्शन में लगातार संपत्ति संबंधी अपराधों में बरामदगी एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी तरताम्या में थाना गूनगा पुलिस ने नकबजनी का किया खुलासा।
दिनांक 23.02.24 को फरियादी जगदीश मेहर पिता काशीराम उम्र 30 साल निवास ग्राम रतुआ थाना गुनगा ने रिर्पोट किया की दिनांक 22.02.24 के रात्री 09.00 बजे वह अपनी दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। दिनांक 23.02.2024 की सुबह करीब 08.00 बजे जाकर देखा तो दुकान का ताला टूटा मिला दुकान के अदंर जाकर देखा तो आईल के सर्वो कंपनी के एक लीटर के 10 डिब्बे व चार डिब्बे 05 लीटर के कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। की रिर्पोट पर थाना गुनगा पर अपराध क्रमांक 31/24 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण मे माल मशरूका व अज्ञात चोर की तलाश मे थाना प्रभारी अरूण शर्मा की नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर गांधीनगर भोपाल से मो. अजहर मंसूरी पिता नूर मोहम्मद मंसूरी उम्र 19 साल निवासी म.न. 31 पारस नगर कालोनी गांधीनगर भोपाल से उसकी लोडिंग क्रमांक एमपी 04 एलडी 7959 से चोरी गया मशरूका एक पॉच लीटर की व 05, एक-एक लीटर की सर्वो कंपनी के आईल की जप्त की गई एवं अन्य दो साथीगण जावेद उर्फ भूरा एवं फरहान उर्फ चुन्नू के साथ फरियादी की दुकान मे च चोरी करना बताया पुलिस टीम द्वारा जावेद उर्फ भूरा पिता मरहूम फूल मियां उम्र 31 साल निवासी म.न. 06 हाई स्कुल के पीछे गांधीनगर भोपाल को हाई स्कूल गांधी नगर से एवं फरहान उर्फ चुन्नू पिता मरहूम मोहम्मद असलम उम्र 20 साल निवासी पानी की टंकी के पास विकास नगर मोहल्ला गांधी नगर भोपाल को उसके घर से गिरफ्तार कर प्रकरण मे चोरी गया मशरूका जप्त किया गया है। बरामद किये गये मशरूका की कुल कीमत लगभग 510000 रु. है।
नोट :-आरोपी जावेद उर्फ भूरा पिता फूल मियां उम्र 31 साल निवासी म.न. 06 हाई स्कुल के पीछे गांधी नगर भोपाल थाना गांधी नगर निगरानी बदमाश है।
सराहनीय भूमिकाः-थाना प्रभारी अरूण शर्मा, सउनि रामसिंह मीना, कावा .प्रआर 1493 बृजेष रघुवंशी का वा. प्रआर 2800 धर्मपाल, कावा.प्रआर 148 मनोज वर्मा, आर. 827 गजानंद गौर की आरोपीयो की पतारसी एवं गिरफ्तारी मे सराहनीय भूमिका रही।
थाना गुनगा पुलिस ने किया 24 घंटो के अंदर नकबजनी का खुलासा
आपके विचार
पाठको की राय