भोपाल। ऐशबाग थाना इलाके में बीती शाम नव विवाहिता ने अपने घर में जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर पति उसे इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचा लेकिन वहॉ इलाज के दौरान देर रात उसने दम तोड़ दिया। पुलिस कारणो की जॉच कर रही है, बताया जा रहा है घटना से पहले पति के पास किसी महिला का फोन आने पर उनके बीच झगड़ा हुआ था। 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जनता क्वार्टर ऐशबाग में परिवार सहित रहने वाला शाबिर खॉन भोपाल से बकतरा के बीच बस चलाता है। उसकी शादी करीब चार साल पहले नजमा (35) से हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं, जिनमें एक बच्चा पॉच-छह महीने का ही है। शनिवार शाम के समय शाबिर घर पर था। इस दौरान उसके मोबाइल पर किसी परिचित महिला का फोन आने पर वह बातचीत करने लगा। इस बात को लेकर पति-पत्नि के बीच कहासूनी हो गई। जल्द ही उनके बीच विवाद बढ़ गया। बताया गया है की झगड़े के बाद गुस्साई नजमा घर से बाहर मेडिकल की दुकान पर गई थी। वहां से आने के बाद वह नहाने के लिये बाथरूम चली गई, बाथरुम से निकलने के थोड़ी देर ही उसे उल्टियां होने लगी। तबीयत बिगड़ने पर पति शाब्बिर ने उससे उल्टियां करने का कारण पूछा तब उसने बताया कि उसने जहरीला पदार्थ खा लिया है। पति उसे तत्काल ही इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचा। वहां उसे भर्ती कर इलाज किया जा रहा था, लेकिन उसकी तबीयत लगातार नाजूक होती गई आखिकार देर रात नवविवाहिता की मौत हो गई। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। मामला नव विवाहिता से जुड़ा होने के कारण मर्ग जांच एसीपी जहांगीराबाद द्वारा की जाएगी। आगे की जॉच में पुलिस मृतका के पति सहित मायके वालो के बयान दर्ज करेगी, जिसके बाद ही आत्महत्या के सही कारणो का खुलासा हो सकेगा।