भोपाल। ऐशबाग थाना इलाके में दो सगे भाइयों द्वारा एक युवती के साथ मारपीट करने के साथ ही उस पर चाकू से हमला कर घायल किये जाने की घटना सामने आई है। चाकू लगने से युवती की हथेली कट गई। बताया गया है कि घायल युवती आरोपी भाईयो के अन्य भाई से शादी करना चाहती है, जबकि आरोपी भाई इसके खिलाफ थे, लेकिन युवती अपनी जिद पर अड़ गई थी। इसी बात को लेकर उनके बीच विवाद चल रहा था। 
थाना पुलिस ने बताया कि  मूल रुप से राहतगढ़ की रहने वाली 20 वर्षीय निशा मुसलमान पिता खैराती मुसलमान इलाके के चाणक्यपुरी, ऐशबाग में रहते हुए निजी काम करती हैं। उसने पुलिस को बताया कि बीते काफी समय से नूर अली नामक युवक से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है, और वह दोनो शादी करना चाहते हैं। लेकिन नूर अली के भाई जानिम और शमशेर इस रिश्ते के खिलाफ है, वह चाहते है की उनका भाई नूर अली निशा से शादी न करते हुए अन्य युवती से शादी करें। इस बात को लेकर निशा की आरोपी जानिम और शमशेर से पहले भी कहासूनी हो चूकी है। आरोप है की बीते दिन घर से थोड़ी दूरी पर ही चाणक्यपुरी पार्किंग के पास आमना-सामना होने पर उनके बीच इसी बात को लेकर एक बार फिर विवाद हो गया। झगड़े के दौरान युवती नूर से शादी की बात पर अड़ी रही, तब गुस्साये जानिम और शमशेर ने उसके साथ मारपीट करने के साथ ही चाकू से हमला कर दिया। चाकू के वार से बचने के लिये युवती ने अपना हाथ आगे बढ़ाया जिससे उसकी हथेली बुरी तरह से कट गई। निशा ने शोर मचाने पर परिवार सहित आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपियों से बचाया। इसके बाद युवती थाने पहुंची, उसका प्राथमिक उपचार कराने के बाद पुलिस ने उसकी शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला कायम कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।