भोपाल। हबीबगंज थाना पुलिस ने इलाके में रहने वाली युवती की शिकायत पर उसके रिश्ते के भाई के खिलाफ दुष्कर्म का मामला कायम किया है। आरोपी ने पहले तो युवती को अकेला पाकर उसके साथ जर्बदस्ती शारीरिक संबध बना डाले फिर शादी का झांसा देकर लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा। थाना पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र में रहने वाली 24 वर्षीय युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि वह ग्रेज्यूएशन करने के बाद फिलहाल वह मैनेजमेंट कोर्स कर रही है। खंडवा में रहने वाले उसके करीबी रिश्तेदार का बेटा आकाश कोसरे रिश्ते में उसका भाई लगता है, जिसके चलते वह अक्सर घर आता रहता था। और कई बार वह पीड़ीता के घर पर ही ठहरता भी था। आरोप है कि करीब चार साल पहले अगस्त 2018 में आकाश ने उसके घर पर आया था, उस समय वह घर पर अकेली थी। सुनेपन का फायदा उठाकर आरोपी ने उसकी मर्जी के खिलाफ जर्बदस्ती शारीरिक संबध बना डाले। बाद में पीड़ीता ने जब उसकी शिकायत करने की बात कही तब आरोपी ने उससे कहा कि वह जल्द ही उससे जल्द कर लेगा। उस पर भरोसा कर युवती चुप रही और परिवार वालो को उसकी करतूत नहीं बताई। इसके बाद आरोपी ने लगातार उसका शारीरिक शोषण करना शुरु कर दिया। बीते दिनों दोनो के परिवार वालो ने उनके संबंधों की जानकारी लगी लेकिन किन्ही कारणो से वह शादी के लिए तैयार नहीं हुए और दोनो परिवारो के आपसी संबध भी खराब हो गए। गुस्से में आकर युवती के परिजनों ने उसे घर से निकाल दिया, फिलहाल वह अपने एक रिश्तेदार के घर रह रही है। युवती ने आकाश पर शादी करने का दबाव डाला लेकिन उसने अपने परिवार वालो की मर्जी से ही शादी करने की बात कहते हुए उसके साथ शादी करने से इंकार कर दिया। इसके बाद मामला थाने जा पहुंचा। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओ में प्रकरण दर्ज कर पुलिस आगे की जांच कर रही है।
रिश्ते के भाई ने युवती को चार साल तक बनाया हवस का शिकार
आपके विचार
पाठको की राय