सीहोर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय रेलवे के 41 हजार करोड़ रुपये की अनेक रेल परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इसमें अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवरब्रिज, अंडरपास का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।सीहोर रेलवे स्टेशन का 22 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से पुनर्विकास किया जाएगा। पुनर्विकास के अंतर्गत सरक्यूलेटिंग एरिया, पार्किंग, स्टेशन बिल्डिंग और साइनेज के कार्यों को अपग्रेडिंग किया जाएगा। प्लेटफार्म नंबर-1 व 2 कवरशेड बनेगी। क्राउड हैडलिंग एरिया का विकास कार्य किया जाएगा। प्लेटफार्म नंबर-1 को ऊंचा कर बढ़ाया जाएगा तथा प्लेटफार्म नंबर 2 को ऊंचा किया जाएगा। मॉड्यूलर टॉयलेट की व्यवस्था की जाएगी। बारह मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज के साथ रूफ प्लाजा का कार्य किया जाएगा। पश्चिम रेलवे के अपर मंडल रेल प्रबंधक अशफाक अहमद तथा पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने जानकारी दी कि भारतीय रेल आधुनिकीकरण की दिशा में और भारत सरकार के न्यू इंडिया के सपने को साकार करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। देश भर में रेलवे स्टेशनों को विश्व स्तरीय प्रतिष्ठानों के रूप में विकसित करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस क्रम में तीन स्टेशनों पर कार्य पूर्ण हो गया है। इनमें गुजरात का गांधीनगर कैपिटल स्टेशन, मध्यप्रदेश का रानी कमलापति स्टेशन और कर्नाटक के बेंगलुरु का सरएम विश्वेश्वरैया टर्मिनल स्टेशन शामिल है। ये स्टेशन आधुनिक भारत की भव्य तस्वीर प्रस्तुत करते हैं। इन स्टेशनों पर यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की गई है।
इस कार्यक्रम के तहत रतलाम मंडल के 11 स्टेशनों
इंदौर, उज्जैन, सीहोर, शुजालपुर, मक्सी, नागदा, खाचरोद, नीमच, मंदसौर, दाहोद, लिमखेड़ा सहित दो रोड अंडरब्रिज का शिलान्यास एवं दो नवनिर्मित रोड अंडरब्रिज को राष्ट्र को समर्पण किया जाएगा। एक ऐतिहासिक पहल के अंतर्गत प्रधानमंत्री ने छह अगस्त, 2023 को देश भर में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखीI इसी क्रम में प्रधानमंत्री द्वारा 26 फरवरी, 2024 को भारतीय रेलवे में 554 रेलवे स्टेशन के रिडेवलपमेंट कार्यों का शिलान्यास किया जा रहा है। इसके साथ ही 1,500 उपरीगामी पुलों, अंडरपासों का शिलान्यास, उद्घाटन, राष्ट्र को समर्पण का भी होगा, जिसमें रतलाम मंडल के 11 स्टेशन एवं चार रोड अंडर ब्रिज सहित पश्चिम रेलवे के 66 स्टेशन व 208 रोड अंडर ब्रिज, रोड ओवर ब्रिज शामिल हैI इंदौर व उज्जैन स्टेशनों का भव्य पुनर्विकास किया जाएगा, जिससे यात्रियों को विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर और यात्री सुविधा मिलेगी।
अमृत स्टेशन योजना के तहत
रतलाम मंडल के सीहोर, शुजालपुर, मक्सी, नागदा, खाचरोद, दाहोद, लिमखेड़ा, नीमच एवं मंदसौर स्टेशनों पर पुनर्विकास कार्य के तहत यात्री प्रतीक्षालय का विस्तार एवं पुनर्निर्माण, पृथक प्रवेश एवं निकास द्वार, बाहरी परिक्षेत्र में सुधार, नवीन संकेतक, नवीन फर्नीचर, बेंचेज आदि, 12 मीटर चौड़ा पैदल ऊपरी पुल की सुविधा, नवीन बुकिंग एवं आरक्षण कार्यालय दिव्यांग यात्रियों के सुगम आवागमन यात्रियों के लिए रैंप एवं सतह में सुधार प्रकाश व्यवस्था में सुधार जैसे कार्य किए जाएंगे। इसके अलावा रोड यूजरों को बेहतर सुविधा देने के लिए रतलाम- गोधरा सेक्शन में लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 69 स्थान पर रोड ओवरब्रिज एवं नागदा-उज्जैन सेक्शन में लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 1 के स्थान पर रोड ओवरब्रिज के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा। इसके साथ ही गोधरा-रतलाम सेक्शन पर लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 49 व रतलाम-नागदा सेक्शन पर 87 पर नवनिर्मित रोड ओवर ब्रिजों का लोकार्पण भी किया जाएगा।
समपार फाटकों के स्थान पर अंडरपास के निर्माण होने से रेलवे की संरक्षा सुनिश्चित होगी। सड़क उपयोगकर्ताओं को रेल लाइन के दोनों ओर आने-जाने में सुविधा होगी। समपार पर रुकने की समस्या दूर होगी, सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा में वृद्धि होगी। भारतीय विविधता की भव्यता को प्रदर्शित करते हुए ये पुनर्विकसित स्टेशन नई अत्याधुनिक यात्री सुख-सुविधाओं के साथ-साथ मौजूदा सुविधाओं के अपग्रेडेशन और प्रतिस्थापन से सुसज्जित होंगे। अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत अवांछित ढांचों को हटाकर रेलवे स्टेशनों तक सुगम पहुंच, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, बेहतर परिसंचरण क्षेत्र, उन्नत पार्किंग स्थान, दिव्यांगजन अनुकूल इंफ्रास्ट्रक्चर, हरित ऊर्जा के उपयोग से पर्यावरण अनुकूल भवन आदि सुविधाएं प्रदान करना शामिल हैं। सीहोर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के संबंध में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की बैठक आगामी 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अनेक रेल परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाएगा। इसमें सीहोर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास का कार्य भी शामिल है। सीहोर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शामिल होंगे। सीहोर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के संबंध में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर इस कार्यक्रम के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की। बैठक में पश्चिम रेलवे के अपर मंडल रेल प्रबंधक अशफाक अहमद, एसपी मयंक अवस्थी, जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी, सहायक कलेक्टर अर्पित गुप्ता, पश्चिम रेलवे की जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा बैठक में शामिल हुए तथा बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए विस्तार से चर्चा की।