नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकसभा 2024 का रोडमैप तैयार है, जिसकी तैयारी पार्टी ने जोर-शोर से शुरू कर दी है। पीएम मोदी लोकसभा चुनाव से पहले तमिलनाडु, केरल और महाराष्ट्र में दो दिन का दौरा करेंगे। जहां वो विकास दर को रफ्तार देने के लिए राज्य को कई बड़े तोहफे दे सकते हैं।
लोकसभा चुनाव के शंखनाद से ठीक पहले पीएम मोदी देश के अलग-अलग राज्यों के दौरे पर हैं। यहां वो राज्यों को करोड़ों की सौगात दे रहे हैं। हाल ही में पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर थे। वहीं गुरुवार को पीएम गुजरात दौरे पर रहे। 27 फरवरी को पीएम मोदी का विकास का यह हेलीकॉप्टर केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र के लिए उड़ान भरेगा। प्रधानमंत्री राज्य में कई नई परियोजनाओं का उद्धघाटन-शिलान्यास करेंगे। जानिए क्या है पीएम के दौरे का पूरा शेड्यूल। पीएम मोदी अपनी मेगा रैली की शुरूआत केरल के तिरुवनंतपुरम से करेंगे। जहां वो सुबह 10:45 पर विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर का दौरा और विकास योजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे। तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने जानकारी दी कि, पीएम यहां 27 फरवरी को ‘एनमनएन मक्कल(मेरी भूमि, मेरे लोग) पदयात्रा के अंतिम दिन इसमें भाग लेंगे और 28 फरवरी को विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। पीएम मोदी अपनी ताबड़तोड़ रैली में दोपहर 12 बजे तिरुवनंतपुरम में जनसभा को संबोधित भी करेंगे। पीएम मोदी की यात्रा 2:45 बजे तमिलनाडु के तिरुपुर में पहुंचेगी, जहां वो विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की जनसभा के लिए मातापुर मुथुकुमारस्वामी पहाड़ी के पास 1000 एकड़ की जगह का चयन किया गया है। इस महाबैठक के लिए बीजेपी इस समय जोरो-शोरों से तैयारी कर रही है। पीएम मोदी देर शाम 5 बजे मुदरई पहुंचेंगे, जहां वो एमएसएमई के डिजिटल मोबिलिटी इनिशिएटिव कार्यक्रम में शामिल होंगे। फिर पीएम मोदी मदुरई में ही रात को होटल ताज में ठहरेंगे।पीएम मोदी 28 फरवरी की सुबह 9 बजे तूतीकोरिन पहुंचेंगे। जहां प्रधानमंत्री मोदी कई नई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद कुलशेखरपट्टनम में नए रॉकेट लॉन्च साइट की आधारशिला भी रखेंगे। इसी के साथ प्रधानमंत्री मोदी 550 करोड़ रुपये की लागत से रामेश्वरम पंबन सागर में बने नए रेलवे फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे। सुबह 11 बजे पीएम का विमान तमिलनाडु के तिरुनेलवेली पहुंचेगा। जहां वो जनमभा को संबोधित करेंगे। 28 फरवरी की देर शाम 4:30 बजे पीएम मोदी महाराष्ट्र के लिए उड़ान भरेंगे और यवतमाल में विकास योजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे।
दो दिन में तमिलनाडु, केरल और महाराष्ट्र में जनसभाएं करेंगे पीएम मोदी
आपके विचार
पाठको की राय