भोपाल ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार, 25 फरवरी को अपरान्ह 3 बजे राजकोट से भोपाल में केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (सी.जी.एच.एस.) के नवनिर्मित भवन का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। राजकोट में इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. मनसुख मांडविया, केंद्रीय स्वास्थ्य एवॅं परिवार कल्याण राज्य मंत्री द्वारा डा. भारती प्रवीण पवार और प्रो. एस.पी. सिंह बघेल भी मौजूद रहेंगे। इधर भोपाल में अरेरा हिल्स स्थित यूको बैक के आंचलिक कार्यालय एवं मौसम विभाग के पास सी.जी.एच.एस. के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण समारोह में भोपाल की सांसद सुप्रज्ञा सिंह ठाकुर, भोपाल मध्य के विधायक आरिफ मसूद और केंद्र सरकार के सेवारत और सेवानिवृत्त अधिकारी – कर्मचारी आदि मौजूद रहेंगे।केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना, भोपाल के अपर निदेशक डा. रामशंकर रावत ने बताया कि नवनिर्मित भवन में एलोपैथी, आयुर्वेद और होम्योपैथी की चिकित्सा सुविधाओं की ओपीडी के अलावा योग और फिजियोथैरिपी की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। नये भवन में एक सेमीनार कक्ष भी बनाया गया है। डा. रावत ने बताया कि करीब 15 करोड़ रूपये की लागत से सर्वसुविधायुक्त नये भवन का निर्माण केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सी.पी.डब्ल्यू.डी.) ने किया है। उन्होंने बताया कि पांच मंजिला नये भवन में विकलांगों और दृष्टिबाधित हितग्राहियों के लिये भी विशेष सुविधायें उपलब्ध कराई गई हैं। डा. रावत ने बताया कि भोपाल में सी.जी.एच.एस. का वेलनेस सेंटर (चिकित्सा केंद्र) सन 2001 में लाल परेड ग्राऊंड परिसर में पुलिस लाईन स्थित भवन में शुरू हुआ था। अब नये भवन के लोकार्पण के बाद ओपीडी स्वास्थ्य सेवायें शीघ्र ही शुरू हो जायेंगी।
प्रधानमंत्री राजकोट से करेंगे भोपाल में नवनिर्मित सी.जी.एच.एस के भवन का लोकार्पण
आपके विचार
पाठको की राय