छिंदवाड़ा । परिवहन विभाग ने महादेव मेला के लिए किराया निर्धारित किया है। साथ ही मेला के दौरान वाहनों की सघन जांच के लिए भी दल गठित किया है। निर्धारित किराया से ज्यादा किराया वसूलने पर वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। जानकारी अनुसार 29 फरवरी से 9 मार्च तक महादेव मेला आयोजित होगा। इस मेले में मप्र के विभिन्न जिलों के अलावा महाराष्ट्र के भी लाखों श्रद्धालु मेले में पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने यात्री वाहनों में किराया निर्धारित किया है। परिवहन विभाग ने किराया सूची जारी करते हुए वाहन चालकों को उक्त सूची बसों में अनिवार्य रूप से लगाने निर्देश दिए हैं। बस संचालकों को हिदायत दी गई है कि वे निर्धारित किराया से ज्यादा न वसूलें। लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
पचमढ़ी तक यात्रियों को इतना लगेगा किराया
नागपुर से 330, पांढुर्ना से 295, सिवनी से 281, राजना से 276, सौंसर से 244, छिंदवाड़ा से 174, परासिया से 140, तामिया से 104, मटकुली से 37 रुपये का किराया लगेगा।
भूरा भगत तक इतना लगेगा किराया
भूरा भगत तक जाने वाले यात्रियों को पांढुर्ना से 225, सिवनी से 211, राजना से 206, सौसर से 174, छिंदवाड़ा से 104, परासिया से 70, तामिया से 34 कुआ बादला से 22 रुपये का किराया लगेगा।