अपने बेबाक बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले एक्टर नसीरुद्दीन शाह अक्सर किसी न किसी कंट्रोवर्सी का शिकार होते रहते हैं। कभी किसी फिल्म को लेकर दिए गए बयान के कारण, तो कभी किसी और बात के कारण, एक्टर चर्चा में होते हैं। इस बार वह फैन पर चिल्लाने के कारण सुर्खियों में बने हैं।
फैंस पर भड़के नसीरुद्दीन शाह
दिल्ली एयरपोर्ट से नसीरुद्दीन शाह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनका कड़क तेवर दिखाई दे रहा है। वह फैंस पर इस कदर चिल्लाते नजर आ रहे हैं कि देखने वाले बस देखते रह गए। गुस्से से लाल नसीरुद्दीन शाह ने इस दौरान अपने फैंस के साथ जिस तरह का बर्ताव किया, उस पर लोगों ने अलग-अलग तरह के रिएक्शन दिए हैं।
नसीरुद्दीन शाह इन दिनों टीवी सीरीज 'शोटाइम' को लेकर चर्चा में हैं, जो कि कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है। जब वह दिल्ली एयरपोर्ट पर दिखे, तो चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था और हाथ में किताब ली हुई थी। चेहरा ढका होने के बावजूद फैंस ने उन्हें पहचान लिया और सेल्फी के लिए कहने लगे। बस यहीं पर एक्टर भड़क गए और सबके सामने फैंस की क्लास लगा दी। उनके रूड बिहेवियर को कुछ लोगों ने अपने कैमरे में कैप्चर कर लिया।
'दिमाग खराब कर दिया है'
गुस्से से तिलमिलाए नसीरुद्दीन शाह ने न आव देखा, न ताव और गुस्से में कहा, ''बहुत गलत काम किया तुम लोगों ने। दिमाग खराब कर दिया है तुम लोगों ने। छोड़ते नहीं हो आप आदमी एक दफा कहीं जाए तो। समझते क्यों नहीं हो।''
लोगों ने किया ट्रोल
सोशल मीडिया पर फैंस ने नसीरुद्दीन शाह को जबरदस्त तरीके से रोस्ट किया है। एक यूजर ने लिखा, 'फ्रस्ट्रेटेड है।' एक अन्य ने कमेंट किया, 'कैमरा देखते ही फुल कैरेक्टर में आ जाते हैं। क्या परफॉर्मेंस है।' एक यूजर ने लिखा कि ये उन पर उम्र का असर है।