निवाडीः पुलिस ने पीटा, युवक की मौत, दो एसआई दो आरक्षक सस्पेंड

निवाडी जिले की ग्राम पंचायत ज्योरामोरा (गरार का खिरक) में पुलिस ने रेत से भरे एक ट्रेक्टर को रोका। ट्रेक्टर को थाने में ले जाने के बाद उपनिरीक्षक एवं दो आरक्षकों ने ट्रेक्टर मालिक लखन केवट और उसके परिजनों से जमकर मारपीट कर दी। पुलिस की बेरहमी से पिटाई के कारण लखन की मौत हो गई। मामले में एसपी ने संबंधित उपनिरीक्षक एवं दो आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। इस मामले में आयोग ने पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश तथा पुलिस अधीक्षक निवाडी से दो सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।