भोपाल । कोहेफिजा थाना इलाके में विवाहिता के साथ सरेराह मनचले ने छेड़छाड़ कर दी। घटना के समय पीड़ीता रेस्टोरेंट में खाना लेने जा रही थी, इतना ही नहीं आरोपी ने विवाहिता से उसका मोबाइल नंबर देने को भी कहा था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लालघाटी क्षेत्र में रहने वाली 28 वर्षीय विवाहिता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह निजी काम करती है। गुरुवार रात करीब 8 बजे वह हलालपुर स्थित बस स्टॉप के पास एक रेस्टोरेंट पर खाना लेने गई थी। इस दौरान उसे मोहल्ले में ही रहने वाला आरोपी राकेश उर्फ टोपू मिला। उसने विवाहिता से बातचीत करते हुए उसका हाथ का हाथ पकड़ लिया और बुरी नियत से छेड़छाड़ करते हुए उसका मोबाइल नंबर देने का कहने लगा। उसका विरोध करते हुए जैसै-तैसै विवाहिता खुद को छुड़ाकर घर पहुंची और सारी बात अपने पति को बताई और थाने जा पहुंची। विवाहिता ने पुलिस को बताया कि आरोपी पूर्व में भी उसका पीछा करते हुए छेड़छाड़ कर चुका है। पुलिस ने आरोपी राकेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस कार्यवाही की भनक लगते ही आरोपी फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
खाना लेने जा रही विवाहिता से मनचले ने सरेराह की छेड़छाड़
आपके विचार
पाठको की राय