भोपाल। बिलखिरिया थाना इलाके में स्थित एक मैरिज गार्डन और सेम कॉलेज के बीच मेन रोड पर तेज स्पीड से जा रही बाइक अचानक बेकाबू होकर फिसलने से उस पर सवार जीजा-साले घायल हो गए। बाद में दोनों को एंबुलेंस की मदद से जेपी अस्पताल पहुचाया गया था। जय प्रकाश हॉस्पिटल से दोनों को इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। बाद में घायल जीजा की निजी हॉस्पिटल में मौत हो गई, वहीं साले की हालत खतरे से बाहर है।
थाना पुलिस के अनुसार सिराली जिला हरदा के एक गांव में रहने वाला 36 वर्षीय गणेश मंदराय पिता बद्री प्रसाद मंदराय फिलहाल टीटी नगर में रहते हुए मेहनत-मजदूरी करता था। उसका साला राजेश हबीबगंज इलाके में झुग्गी में रहता है। गणेश और राजेश को रायसेन में आयोजित एक शादी समारोह में जाना था। दोनो बीती 14 फरवरी की रात बाइक से रायसेन जाने के लिए निकले थे। बताया गया है कि रात करीब 10 बजे जैसै ही दोनो इलाके में मुख्य सड़क पर स्थित मैरिज गार्डन और सेम कॉलेज के बीच पहुंचे तभी उनकी बाइक अचानक बेकाबू होकर फिसल गई। बाइक स्लिप होने के कारण दोनों काफी दूर तक घिसटने के कारण घायल हो गए थे। दोनो को इलाज के लिये एंबुलैस की मदद से जय प्रकाश हॉस्पिटल पहुंचाया गया था, वहॉ से दोनो को हमीदिया अस्पताल भेज दिया गया। घटना में साले राजेश को कम चोंट आने के कारण उसे हमीदिया अस्पताल में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, लेकिन जीजा की हालत नाजुक होने के कारण परिवार वाले उसे इलाज के लिये निजी अस्पताल लेकर चले गये थे। निजी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान बीती सुबह गणेश की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंपते हुए आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।
बाइक फिसलने से घायल जीजा की मौत, साले की हालत खतरे से बाहर
आपके विचार
पाठको की राय