प्रयागराज । यूपी के विद्यालयों में 72825 सहायक अध्यापक भर्ती मामले में गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रिक्त पदों पर नियुक्ति की जानकारी मांगी है। हाईकोर्ट ने बचे हुए 12091 पदों पर काउंसिलिंग के लिए विज्ञापन जारी करने और काउंसिलिंग कराने के आदेश का पालन न होने पर यह जानकारी मांगी है।
गौरतलब है कि हाईकोर्ट के आदेश का पालन न होने पर इस मामले में अवमानना याचिका दाखिल की गई है। याचियों के वकील अग्निहोत्री कुमार त्रिपाठी ने अपना पक्ष रखा और कोर्ट को बताया कि उक्त आदेश के विरुद्ध राज्य सरकार और सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने विशेष अपील दाखिल की है जिस पर जल्द ही सुनवाई होनी है। उन्होंने फिलहाल इस मामले की सुनवाई टालने की मांग की। इस पर कोर्ट ने याचिका की प्रतिलिपि राज्य सरकार और बेसिक शिक्षा परिषद के वकीलों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। कोर्ट ने परिषद के अधिवक्ता को प्रकरण में जानकारी उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी में सहायक अध्यापक भर्ती मामले में रिक्त पदों की जानकारी मांगी
आपके विचार
पाठको की राय