GT vs LSG: गुजरात टाइटंस का IPL 2025 में दमदार प्रदर्शन लगातार जारी है और शुभमन गिल की कप्तानी वाली ये टीम हर किसी की उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर रही है. इसकी एक बड़ी वजह टीम के टॉप ऑर्डर की बैटिंग भी है, जिसमें खुद कप्तान गिल तो रन बना ही रहे हैं, साथ ही उनके ओपनिंग पार्टनर साई सुदर्शन तो लगभग हर मैच में 50 का आंकड़ा पार कर रहे हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टीम के छठे मैच में भी दोनों ने कुछ ऐसा ही किया और बेहतरीन अर्धशतक जमा दिए.
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शनिवार 12 अप्रैल की दोपहर को शुरू हुए इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम पहले बैटिंग के लिए उतरी. इस सीजन में अभी तक गुजरात के लिए लगातार रनों की बारिश कर रहे साई सुदर्शन से फिर बड़ी पारी की उम्मीद फैंस को थी, जबकि कप्तान शुभमन गिल भी बीच-बीच में दमदार बैटिंग करते दिखे थे. मगर इस बार दोनों ने मिलकर ही लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और बारी-बारी से अर्धशतक पूरे किए.
लखनऊ के खिलाफ ठोकी फिफ्टी
पिछले मैच में सिर्फ 2 रन बनाकर आउट होने वाले गिल ने इस बार वापसी की और केवल 31 गेंदों में अर्धशतक जमा दिया. इस सीजन में उनका ये दूसरा ही अर्धशतक था. वहीं उनके कुछ देर बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज सुदर्शन ने भी अपना पचासा पूरा किया. सुदर्शन ने भी तेजी दिखाई और 32 गेंदों में ही सीजन का अपना चौथा अर्धशतक जड़ दिया. दोनों ने पावरप्ले में ही टीम को 50 रन के पार पहुंचा दिया था और 10वें ओवर में 100 रन भी पूरे कर लिए थे. गिल ने 38 गेंदों में 60 रन और साई सुदर्शन ने 37 गेंदों में 56 रन बनाए.
IPL 2025 में सबसे बड़ी पार्टनरशिप
दोनों ने इस साझेदारी के दम पर IPL 2025 का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 120 रन की साझेदारी हुई, जो इस सीजन में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. संयोग से इससे पहले ये रिकॉर्ड लखनऊ के नाम था. जिसके लिए मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने दूसरे विकेट के लिए 116 रन जोड़े थे इतना ही नहीं, गिल और सुदर्शन ने IPL इतिहास में सिर्फ 24 पारियों में एक साथ बैटिंग करते हुए 12वीं बार 50 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी कर ली. ये बताने के लिए काफी है कि दोनों बल्लेबाज न सिर्फ कंसिस्टेंट हैं, बल्कि एक-दूसरे के साथ अच्छा तालमेल भी रखते हैं.