दिग्गज एक्ट्रेस तबस्सुम कुछ दिनों पहले कोरोना से संक्रमित हो गई थीं। हालांकि, अब वे इससे रिकवर हो गई हैं और अस्पताल से घर लौट आई हैं। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर उनकी मौत की अफवाह वायरल हो गई, जिस पर अब खुद तबस्सुम का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने लिखा है, "आपकी शुभकामनाओं की वजह से मैं बिल्कुल ठीक हूं। तंदरुस्त हूं और अपने परिवार के साथ हूं। ये जो अफवाह फैल रही है मेरे बारे में, वह बिल्कुल गलत है। और मैं ये दुआ करती हूं कि आप सब भी अपने घर में सुरक्षित रहें।" तबस्सुम को 1960 की 'मुगल-ए-आजम', 1970 की 'हीर रांझा' और 1990 की 'स्वर्ग' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
मौत की अफवाह पर तबस्सुम ने कहा- मैं घरवालों के साथ हूं
आपके विचार
पाठको की राय