हाल ही में कोरोना वायरस से रिकवर हुईं भूमि पेडणेकर अब जरूरतमंदों की मदद के लिए बतौर कोविड वॉरियर काम कर रही हैं। वे प्लाज्मा डोनेशन के प्रति जागरूकता फैला रही हैं। गुरुवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर दिल्ली की जनता को मैसेज दिया और कहा कि दिल्ली वालों को अपना दिल दिखाना चाहिए और प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने अपील की है कि जो लोग प्लाज्मा डोनेट करना चाहते हैं, वे उनके ट्विटर और इंस्टाग्राम बायो में जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इससे उनके वॉलिंटियर्स योग्यता समझकर उन्हें फोन करेंगे और वे उन्हें जरूरतमंदों तक पहुंचाने में मदद करेंगे, ताकि प्लाज्मा डोनेट कर सकें।
भूमि का दिल्ली वासियों के नाम मैसेज- दिल्ली वालों, अपना दिल दिखाओ
आपके विचार
पाठको की राय