नई दिल्ली । देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से लोगों की सहायता करने की अपील की है। रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से राजनैतिक काम छोड़कर सिर्फ जन सहायता करने की अपील की। उन्होंने कहा कि देश का सिस्टम फेल हो चुका है, इसलिए इस संकट में देश को जिम्मेदार नागरिकोंय की जरूरत है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को देशवासियों का दुख दूर करना चाहिए। राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट किया, 'सिस्टम फेल है इसलिए ये जनहित की बात करना जरूरी है। इस संकट में देश को जिम्मेदार नागरिकों की जरूरत है। अपने कांग्रेस साथियों से मेरा अनुरोध है कि सारे राजनैतिक काम छोड़कर सिर्फ़ जन सहायता करें, हर तरह से देशवासियों का दुख दूर करें। कांग्रेस परिवार का यही धर्म है। इससे पहले राहुल गांधी ने 18 अप्रैल को बंगाल चुनाव में प्रस्तावित अपनी सभी रैलियों को रद्द कर दिया था। राहुल गांधी ने ऐसे समय में यह फैसला लिया था, जबकि बंगाल में तीन चरण के चुनाव बाकी थे। राहुल गांधी ने पहले अंग्रेजी में ट्वीट करते हुए कहा, ‘कोविड की स्थिति को देखते हुए मैं पश्चिम बंगाल में अपनी सभी सार्वजनिक रैलियों को स्थगित कर रहा हूं। मैं सभी राजनीतिक नेताओं को सलाह दूंगा कि मौजूदा परिस्थितियों में बड़ी सार्वजनिक रैलियों के आयोजन के परिणामों पर गहराई से विचार करें।' भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर थमने का नाम नहीं ले रही है। हर दिन कोरोना के मामलों में बड़ा इजाफा देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से देश में अस्पतालों में बेड से लेकर ऑक्सीजन की किल्लतें होने लगी हैं। देश में कोरोना की दूसरी लहर हर दिन अपने ही बनाए रिकॉर्ड ध्वस्त कर रही है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, शनिवार रात 12 बजे तक कोरोना के 349,313 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,69,51,621 पर पहुंच गए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 26 लाख से अधिक हो गई है। देश में लगातार तीन-4 दिनों से कोरोना के एक दिन में तीन लाख से अधिक मामले आ रहे हैं।