नई दिल्ली । देश में कोरोना और ऑक्सीजन के बढ़ते संकट के चलते मरीजों की सांसों पर संकट गहराता जा रहा है। हालात दिन प्रतिदिन बद से बदतर हो रहे हैं। दिल्ली में ऑक्सीजन संकट के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी व बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार आड़े हाथ लिया है। गौतम गंभीर ने रविवार को सीएम केजरीवाल से सवाल पूछते हुए कहा कि दिल्ली में कोरोना से निपटने के लिए आपकी योजना क्या थी? आपने एक वर्ष में कुछ भी क्यों नहीं किया? अब आप राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों को ऑक्सीजन के लिए पत्र रहे हैं। दिल्ली में आप आठ ऑक्सीजन संयंत्र लगाना चाह रहे थे उसका क्या हुआ। गौतम गंभीर ने कहा कि 8 ऑक्सीजन प्लांट केजरीवाल को लगाने थे जिमसें से एक ही लगा है। उसका क्या हुआ? हाथ तो आपने पिछले साल भी खड़े कर दिए थे, इस साल भी कर रहे हैं और अगले साल भी करेंगे। भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अभी भी विज्ञापन पर चल रहे हैं। इस समय उसी पैसे से लोगों की सेवा करने की जरूरत है।
इससे पहले शनिवार को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने केजरीवाल सरकार को घेरा था। उन्होंने कहा था कि बेहद दुखद है कि दिल्ली सरकार ने कोविड के इलाज में ऑक्सीजन की महत्वपूर्ण भूमिका को लेकर गत वर्ष से चली आ रही चेतावनी पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया। यह चिंता का विषय है कि दिल्ली सरकार ने इस एक वर्ष में न तो खुद ऑक्सीजन प्लांट लगाने पर ध्यान दिया और न ही केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली में आठ ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए दिए गए फंड का ही उपयोग किया।
ऑक्सीजन संकट पर सांसद गौतम गंभीर ने सीएम केजरीवाल को घेरा
आपके विचार
पाठको की राय