नई दिल्ली। कांग्रेस ने आज बुधवार सुबह 4 राज्यों से 4 राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किए हैं। इन 4 उम्मीदवारों में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी को राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि बिहार से डॉ अिखलेश प्रसाद सिंह को और हिमाचल प्रदेश से अभिषेक मनु सिंघवी कांग्रेस उम्मीदवार होंगे। इसी प्रकार महाराष्ट्र से चंद्रकांत हंडोरे को राज्यसभा में भेजने की तैयारी कांग्रेस ने करते हुए उन्हें उम्मीदवार घोषित किया है।
गौरतलब है कि राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार बनाईं गईं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी वर्तमान में रायबरेली से लोकसभा सांसद हैं। अब चूंकि लोकसभा चुनाव 2024 भी ज्यादा दूर नहीं हैं ऐसे में सोनिया गांधी को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया जाना बताता है कि अब वो आम चुनाव में उतरने वाली नहीं हैं। सोनिया गांधी के अलावा कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए जिन 3 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है उनमें बिहार से अखिलेश प्रसाद, हिमाचल प्रदेश से अभिषेक मनु सिंघवी और महाराष्ट्र से चंद्रकांत हंडोरे का नाम शामिल है।
कांग्रेस ने किए 4 राज्यसभा उम्मीदवार घोषित
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय