मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की बैठक कल यानि गुरुवार को होगी। गुरुवार को बैठक का आयोजन प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में शाम पांच बजे से होगी।
मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने इससे संबंधित जानकारी सभी संबंधित लोगों को भेज दी है। इसी सप्ताह सोमवार को कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें 25 प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई थी।
इस दिन कैबिनेट के विचारार्थ 40 की संख्या में प्रस्ताव पहुंचे थे। अब गुरुवार को शेष बचे प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की जा सकती है।