चेन्नई । आईपीएल 20 - 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में 131 रन बनाए।
पंजाब ने टॉस जीतकर मुंबई को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। मुंबई के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को 3 रन के स्कोर पर दीपक हूडा ने हेनरिक्स के हाथों कैच करा दिया। ईशान किशन भी 6 रन बनाकर रवि बिश्नोई की गेंद पर लोकेश राहुल को कैच दे बैठे। इसके बाद रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने पारी संभालने की कोशिश की और स्कोर 105 रन तक पहुंचाया। उस समय 16 ओवर हो चुके थे। रन गति धीमी थी सूर्यकुमार यादव को रन गति तेज करने के प्रयास में रवि बिश्नोई की गेंद पर क्रिस गेल ने कैच कर लिया। उन्होंने 27 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की सहायता से 33 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 52 गेंदों में 5 चौके और दो छक्के की सहायता से 63 रन का योगदान दिया। हार्दिक पंड्या और कुणाल पंड्या ज्यादा नहीं चल पाए। दोनों एक और 3 रन बनाकर आउट हो गए ।पोलार्ड 12 गेंदों में एक छक्के की सहायता से 16 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब के लिए मोहम्मद शमी और रवि बिश्नोई ने 2 - 2 तथा दीपक हुडा और अजीत सिंह ने 1-1 विकेट लिए।