नई दिल्ली । भारतीय महिला एकदिवसीय क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने खेल से संन्यास को लेकर अहम बात कही है। मिताली ने कहा है कि न्यूजीलैंड में साल 2022 में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के बाद वह खेल को अलविदा कह देंगी। इसी के साथ ही मिलाली का 23 साल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर थम जाएगा। अनुभवी बल्लेबाज मिताली ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 21 साल हो चुके हैं और मैं जानती हूं कि साल 2022 मेरा संन्यास का वर्ष होगा, जो विश्व कप के बाद हो सकता है।
मिताली ने कहा कि पिछला साल मेरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 वर्षों के बराबर है। मिताली एकमात्र महिला बल्लेबाज हैं जिनके नाम एकदिवसीय में 7000 से ज्यादा रन हैं, उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान अपने को प्रेरित रखने के बारे में बात कही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानती हूं कि हम कठिन दौर से गुजर रहे हैं पर मैंने अपनी फिटनेस पर काम करने के लिये काफी कुछ किया है।
उन्होंने कहा कि इस समय भावनात्मक रूप से मजबूत रहना काफी अहम होगा क्योंकि हमें पता है कि विश्व कप से पहले बहुत ही कम दौरे होंगे जिसके कारण हमें अभ्यास के कम अवसर मिलेंगे। भारतीय महिला टीम को अभी चार द्विपक्षीय श्रृंखलायें खेलनी हैं जिसमें इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का विदेशी दौरा और फिर इसी के बीच में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू श्रृंखला भी शामिल है।
मिताली ने कहा, ‘‘हां, लड़कियों को देखकर मैं काफी सकारात्मक हूं, वे जिस तरह से इस समय सीमित सुविधाओं में काम रही हैं, उनका ध्यान और उत्साह आने वाली श्रृंखला पर लगा है। उन्होंने स्वीकार किया कि तेज गेंदबाजी ऐसा विभाग है जिसे सुधारने की जरूरत है और इसमें भविष्य के लिये एक पूल बनाने की जरूरत है क्योंकि अनुभवी गेंदबाज झूलन गोस्वामी भी अपने करियर के अंत की ओर हैं। मिताली ने यह भी कहा कि वह न्यूजीलैंड की पिचों के लिये कुछ अच्छे गेंदबाजी विकल्प भी तलाश कर रही हैं।
2022 विश्वकप के बाद खेल को अलविदा कहेंगी मिताली
आपके विचार
पाठको की राय