मैहर । मध्यप्रदेश के मैहर जिले में इंसानियत और रिश्तों को शर्मसार कर देने वाले मामला का खुलासा हुआ है। यहां एक कलयुगी मामा ने अपनी भांजी की अस्मत लूट ली। धमकी देकर मामा भांजी का दैहिक शोषण करता रहा। भांजी की रिपोर्ट पर मामा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उसे दबोच लिया है। पीड़िता ने अपने शिकायती आवेदन में बताया कि मामा उसको इस संबंध के बारे में किसी से बताने पर उसे जान से मारने की धमकी देता और उसके साथ लगातार गलत काम करता रहा। पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि वह शादीशुदा है, लेकिन अपनी बेटी के साथ अपने मायके में माता पिता के साथ रहती है। पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपित व्यक्ति उसका चचेरा भाई लगता है, जो हमेशा उसका घर आना-जाना रहता है। जब यह घटना हुआ, तब उस समय घर में कोई नहीं था। बेटी घर में अकेली थी, अकेला पाकर घर में बेटी के साथ उसने गलत काम किया।
पीड़िता ने जानकारी दी कि मामा उसको धमकी दिया करता था कि इस संबंध के बारे में किसी को बताया तो वह उसे और उसके पापा मम्मी को जान से खत्म कर देगा। इस धमकी के साथ वह मेरे साथ लगातार गलत काम करता रहा। मैं काफी डरी रहती थी। अपने घर आने के बाद घटना के बारे में किसी को कुछ नहीं बताई फिर भी अभी भी आये दिन मुझे धमकी देता रहा है कि तुमको फिर से मेरी बात माननी पड़ेगी। इसीलिए मैं परेशान होकर घटना के बारे में अपने माता पिता को बताया। जब इस घटना के बारे में पीड़िता की मां को पता चला तो 11 फरवरी को थाने पहुंचकर युवती की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई। मैहर के पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य एवं नगर पुलिस अधीक्षक मैहर राजीव पाठक में मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी मैहर निरीक्षक अनिमेष द्बिवेदी के नेतृत्व में हमराही स्टाफ के साथ की गई बड़ी कार्रवाई की और आरोपित को पकड़ लिया गया। 24 घंटे के अंदर आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।