भोपाल । राजधानी भोपाल के रानी कमलापति और रीवा के बीच चलने वाली रेवांचल एक्सप्रेस में अचानक फायरिंग होने की घटना से हड़कंप मच गया था। घटना के बाद कोच में बैठे यात्रियों के बीच अफरा- तफरी मच गई थी। सूचना मिलते ही RPF सख्ते में आ गई और घटना की सूचना GRP पुलिस को दी। इसके बाद अगले दिन जैसे ही रेवांचल एक्सप्रेस रीवा के रेलवे स्टेशन पहुंची तो GRP पुलिस ने तत्काल ट्रेन से कोच A1 कोच को अलग किया और जांच पड़ताल शुरू की। जीआरपी पुलिस ने FSL टीम को बुलाया और मौके से साक्ष्य एकत्रित किए। बताया जा रहा है कि बीते 10 फरवरी की रात रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से रीवा के लिऐ चली थी। इसी बीच A1 कोच के बर्थ नंबर 19 में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बोगी के अन्दर रिवाल्वर से फायरिंग कर दी गई। फायरिंग के दौरान कोच के अंदर बैठे यात्रियों के बीच भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई। ट्रेन में गोली चलने की घटना से रेलवे प्रशासन के बीच हडकंप मच गया। तत्काल घटना की सूचना RPF को दी गई। इसके बाद दूसरे दिन रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन रीवा पहुंची। RPF ने रीवा रेलवे स्टेशन के GRP पुलिस थाने को सूचना दी और घटना की जांच के निर्देश दिए।
ट्रेन रीवा के रेलवे स्टेशन में पहुंचते ही जीआरपी पुलिस ने तत्काल ट्रेन से A1 कोच को अलग किया और घटना की जांच शुरू की। मौके पर पहुंची FSL की टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए। इस दौरान FSL टीम ने पाया कि कोच के बर्थ 19 की सीट पर गोली चलने के निशान थे। गोली सीट की चीरते हुई सीधा कोच में जाकर लगी थी। हालांकि मौके से गोली का खोखा बरामद नहीं हुआ, लेकिन जीआरपी पुलिस ने ट्रेन में गोली चलने की घटना को स्वीकार किया है। जीआरपी थाना प्रभारी आरबी ठक्कर ने बताया कि रेवांचल एक्सप्रेस के A1 बोगी को ट्रेन से अलग करके जांच की गई है। FSL टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए हैं। बर्थ नंबर 19 में गोली के निशान पाए गए हैं, अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध बीते कल मामला दर्ज किया गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। व्यक्ति को जल्द ही गिरफ्तार करके उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।