भोपाल। बजरिया थाना इलाके में सड़क पार कर रहे युवक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर रुप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। मामला कायम कर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।
पुलिस ने बताया कि गरम गड्डा इलाके स्थित नेहरू कॉलोनी में रहने वाले नफीस खान (35) बीती रात सड़क किनारे स्थित ए-वन मैरिज गार्डन के सामने से सड़क पार कर रहा था। उसी बीच एक अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। आसपास के लोगो की मदद से गंभीर हालत में उसे इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया गया। वहां थोड़ी देर चले इलाज के बाद ही नफीस ने दम तोड़ दिया। बाद में सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेज दिया। टक्कर मारने वाले वाहन चालक की पहचान जुटाने के लिये पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाल रही है।
सड़क पार कर रहे युवक को वाहन ने मारी टक्कर, अस्पताल में तोड़ा दम
आपके विचार
पाठको की राय