भोपाल। कमला नगर थाना इलाके में रहने वाले कॉलेज छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल घटना के कारणो का खुलासा नहीं हो सका है। जॉच में सामने आया कि हादसे से पहले मृतक छात्र अपनी मॉ और बहन से नार्मल ढंग से बातचीत कर रहा था, और उसकी बातों या व्यवहार से परिवार वालो को नहीं लगा की उसे कोई परेशानी है, और वह आत्मघाती कदम उठा सकता है।
पुलिस के अनुसार ई-3 नेहरू नगर में रहने वाला 20 वर्षीय अरविंद महावर कॉलेज छात्र था। उसके पिता सरकारी नौकरी में थे, उनकी मौत के बाद अरविंद की मां को पेंशन मिलती है। अरविंद का बड़ा भाई और बहन भी है। बड़ा भाई स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करता है, और अलग राहता है। घर में अरविंद मां और बहन के साथ रहता था। बीती शाम करीब साढ़े 7 बजे अरविंद अपनी मां और बहन के साथ बैठकर अच्छे से बातचीत कर रहा था। इसके बाद वह अपने कमरे में चला गया। थोड़ी देर बाद जब बहन उसे खाने के लिए बुलाने उसके कमरे में गई तो उसे अरविंद का शरीर फांसी के फदें पर लटका नजर आया। खबर मिलने पर पहुंची पुलिस ने बताया की घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट या अन्य ऐसा सुराग नहीं मिला है, जिससे खुदकुशी का कारण साफ हो सके। फिलहाल पुलिस आगे की जॉच कर रही है।
माँ-बहन से बातचीत के बाद कमरे में जाकर छात्र ने फांसी लगा ली
आपके विचार
पाठको की राय