मुम्बई । कप्तान विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) आईपीएल 2021 की अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गयी है। आरसीबी के राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुरुवार को खेले गए आईपीएल मैच में 10 विकेट से जीत के साथ ही अंक तालिका में आठ अंक हो गये हैं। इसी के साथ ही टीम शीर्ष पर पहुंच गयी है। इस बार आरसीबी ने अब तक आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने सभी मैच जीते हैं। 
वहीं दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और तीसरे पर दिल्ली कैपिटल्स है। इन दोनो ही टीमों के 6-6 अंक हैं। इन दोनों ही टीमों ने चार में से तीन मैच जीते हैं जबकि एक में इन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन उम्मीद के अनुरुप नहीं रहा है और उसने अभी तक केवल दो ही मैच जीते हैं और इस प्रकार उसके केवल चार अंक हैं और वह चौथे स्थान पर है। इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स और राजस्थान पांचवें, छठे, सातवें और आठवें स्थान पर हैं। इन सभी टीमों ने चार मैचों में केवल एक मैच में ही जीत दर्ज की है और इनके 2-2 अंक हैं। नेट रन औसत के कारण इनकी रैंकिंग में अंतर आया है।