जमीन पर 18 घंटे लेटा रहा बुजुर्ग मरीज, खम्भे से बंधा था आक्सीजन सिलिण्डर

सिवनी जिले से अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था और लापरवाही की एक शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। जहां एक मरीज अस्पताल के बाहर जमीन पर लेटा हुआ है। मरीज के साथ लगे खम्भे में आक्सीजन सिलिण्डर लगा हुआ है और उसी सिलिण्डर से उसे आक्सीजन मिल रही है। मरीज के साथ उसकी रिश्तेदार महिला भी बैठी रही। इस मामले में आयोग ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिवनी (म.प्र.) से 6 मई 2021 तक प्रतिवेदन मांगा है।