
इलाज के अभाव में एक सप्ताह के अंदर तीन पत्रकारों का निधन
मण्डला जिले में कोरोना से पीडित तीन पत्रकारों का इलाज के अभाव में निधन हो गया। कोरोना संक्रमण से एक सप्ताह के अंदर तीन पत्रकारों श्री संतोष तिवारी, श्री मदन पराते और वरिष्ठ पत्रकार श्री सलिल राय के निधन ने जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवाल खडा कर दिया है। वहीं, प्रतिदिन कोविड-19 के तहत जारी गाईडलाईन और बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिशा-निर्देश भी ढेर हो गये। इसीलिये इलाज के अभाव में पत्रकार साथी दम तोड रहे हैं। इस मामले में आयोग ने अपर मुख्य सचिव, म.प्र. शासन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से 6 मई 2021 तक प्रतिवेदन मांगा है।