नई दिल्ली । बिहार के सीएम नीतीश कुमार दो दिनों से दिल्ली दौरे पर हैं। इस दौरान सीएम कुमार ने गुरुवार को पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी से मुलाकात की। बीजेपी के दिग्गज नेता आडवाणी से मुलाकात करने के लिए नीतीश उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे और उनके साथ कुछ समय गुजारा। इसके पहले नीतीश ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी एनडीए गुट में वापसी के बाद नीतीश की दिल्ली यात्रा कई मायनों में अहम मानी जा रही है।
इतना ही नहीं गुरुवार को नीतीश ने दिल्ली में अपनी पार्टी के कई सांसदों से भी मुलाकात की, साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी के दफ्तर में गए। नीतीश ने जदयू के सांसद अजय मंडल, कविता सिंह, कौशलेंद्र कुमार, चंदेश्वर चंद्रवंशी, रामनाथ ठाकुर, दुलाल चंद्र गोस्वामी, संतोष कुशवाहा सहित कई अन्य नेताओं से बात की।
दिल्ली दौरे पर नीतिश, भारत रत्न आडवाणी से की मुलाकात
आपके विचार
पाठको की राय