तोरपा थाना पुलिस ने मंगलवार को सिमडेगा से रांची जा रही मंत्री नामक यात्री बस में छापामारी कर गांजा तस्कर मां-बेटी को 20 किलो अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपितों में सिमडेगा जिला के जलडेगा थानांतर्गत गांगूटोली गांव की मूल निवासी 45 वर्षीय गीता देवी और उसकी 21 वर्षीय बेटी पिंकी कुमारी शामिल हैं। गिरफ्तार दोनों महिलाएं काफी वर्षों से पंजाब के करतारपुर में रहती हैं।
पिछले तीन सालों से गांजा की अवैध तस्करी
तोरपा के एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार महिलाओं ने स्वीकार किया है कि वे पिछले तीन सालों से गांजा की अवैध तस्करी में शामिल हैं। दोनों महिलाएं सिमडेगा एवं ओडिशा के गांजा तस्करों से सस्ती कीमत पर गांजा खरीद कर पंजाब के तस्करों को सप्लाई करती थीं।
एसडीपीओ न बताया कि पुलिस अधीक्षक अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि दो महिलाएं भारी मात्रा में गांजा लेकर मंत्री बस से रांची की ओर जा रही हैं। सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए तोरपा एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया।
रख दी गई थीं कुछ सूखी मछलियां
छापेमारी टीम ने तोरपा थानांतर्गत कुल्डा जंगल के पास उक्त यात्री बस का रोककर उसमें सवार उक्त महिलाओं की तलाशी ली, तो उनके दो बैग से 10-10 किलो के सीलबंद पैकेट में छिपाकर रखा गया 20 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ। बताया गया कि गांजा की गंध नहीं आए, इसके लिए बैग में कुछ सूखी मछलियां रख दी गई थीं।
गिरफ्तार महिलाओं के पास से दो स्क्रीन टच मोबाइल और एक बैंक पासबुक भी बरामद किया गया है। एसडीपीओ के नेतृत्व में की गई छापामारी में तोरपा के थाना प्रभारी मनीष कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक विवेक प्रशांत और विश्वजीत कुमार, महती बोपाई महिला आरक्षी अंशिला भेंगरा और सेलेबिना भेंगरा शामिल थे।