इन्दौर । प्रदेश में पहली बार इंदौर अग्रवाल समाज ने सबसे बड़े ऑक्सीजन मशीन बैंक की स्थापना का निर्णय लिया है। इसका शुभारंभ आज वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल (अग्रवाल ग्रुप) ने ऑक्सीजन उत्सर्जन मशीनों का पूजन कर किया। इस बैंक में 251 ऑक्सीजन मशीनों के माध्यम से समाज के कोरोना पीड़ित मरीजों की निःस्वार्थ सेवा का लक्ष्य रखा गया है। शहर के 20 समाजसेवी एवं विभिन्न कारोबार से जुड़े लोगों ने इस बैंक की स्थापना में विशेष सहयोग प्रदान किया है।
इंदौर अग्रवाल समाज की ओर से संयोजक अरविंद बागड़ी, कुलभूषण मित्तल एवं संजय बांकड़ा ने बताया कि शहर मंे कोविड-19 की विकरालता एवं समाज के अनेक बंधुओं के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद इस बैंक की स्थापना का निर्णय लिया गया है। आज समाजसेवी विनोद अग्रवाल के साथ पाथ फाउंडेशन महू के नितिन अग्रवाल, इंटर 10 टेलीविजन के मनीष सिंघल, मित्तल फाउंडेशन के दिनेश मित्तल, केटी ग्रुप के राजेश अग्रवाल ने प्रथम पूजन कर इस बैंक का शुभारंभ किया। इस सेवा यज्ञ में गोयल पारमार्थिक ट्रस्ट के प्रेमचंद गोयल, सजनप्रभा के नीलेश अग्रवाल, मोयरा ग्रुप के पवन सिंघानिया, अग्रवाल चेरिटेबल ट्रस्ट के पुरूषोत्तम अग्रवाल, अपोलो ग्रुप के निर्मल रामरतन अग्रवाल, ओएस्टर ग्रुप के अविनाश अग्रवाल, स्वस्तिक ग्रुप के विष्णु बिंदल, मुरारी शाह, विनोद सिंघानिया, नीमच के सीताराम मित्तल, प्रवीण मुरारका, अशोक किशनलाल ऐरन, गोविंद सिंघल, पवन सिंघल ‘क्रेन’, सुशीला रानी मित्तल, संगीता अरविंद बागड़ी, संजय बांकड़ा, प्रयोग गर्ग एवं नंदकिशोर कंदोई ने भी पीड़ित मानवता की सेवा के उद्देश्य से आर्थिक सहयोग प्रदान किया है। प्रथम चरण में 111 ऑक्सीजन उत्सर्जन मशीनों के साथ यह सेवा शुरू की जा रही है, हालांकि मरीजों की संख्या को देखते हुए यह ऊंट के मुंह में जीरे जैसी कहावत को चरितार्थ कर रही है लेकिन भविष्य में इस बैंक में 251 ऑक्सीजन मशीनों के माध्यम से समाजबंधुओं की सेवा करने का लक्ष्य रखा गया है।
वर्तमान में प्रतिदिन लगभग एक हजार पीड़ित बंधुओं के फोन कॉल्स और मार्मिक संदेश मिल रहे हैं। इस स्थिति में जल्द ही ऑक्सीजन मशीनों की संख्या बढ़ाने के प्रयास आज से ही प्रारंभ कर दिए गए हैं। समाज की कोशिश यही है कि लक्ष्मी और सरस्वती के आशीर्वाद वाले इस समाज के सक्षम बंधुओं के होते हुए मजबूरी का रूदन नहीं, कोरोना से जंग जीतने का उत्साह व्यक्त करे। इसके लिए समाजबंधुओं से भी आग्रह किया गया है कि वे जीवन रक्षक इस महायज्ञ में अपनी ओर से भी आहुति प्रदान कर पीड़ित मानवता की सेवा के भागीदार बनें। इस बैंक में वर्तमान में 5 लीटर वाली मशीनें रखी गई हैं। इनकी प्रत्येक की कीमत लगभग 50 हजार रू. है। समाजबंधुओं से उनके सामर्थ के अनुसार अधिक से अधिक मशीनें दान करने का आग्रह किया गया है। दान देने एवं मशीनें लेने के इच्छुक व्यक्ति संयोजक अरविंद बागड़ी से 94250-63274, कुलभूषण मित्तल से 88278-67688 एवं संजय बांकड़ा से 94250-66641 पर संपर्क कर सकते हैं।
इन्दौर के अग्रवाल समाज ने प्रदेश में पहली बार स्थापित किया सबसे बड़ा ऑक्सीजन बैंक
आपके विचार
पाठको की राय