भोपाल। बैरसिया थाना इलाके में खेत पर पानी फेरने गये एक वृद्व किसान की कुंए में गिरने से मौत हो गई। बताया गया है कि कुंए के आसपास मुडेंर नहीं बनी थी।
पुलिस के मुताबिक ग्राम अर्रावती, तहसील बैरसिया में रहने वाले 58 वर्षीय दुर्गाप्रसाद पेशे से खेती किसानी करते थे। बीती दोपहर वह अपने में फसल पर पानी फेरने के लिये गए थे। जब देर शाम तक वह वापस घर नहीं लौटे तब परिजन उन्हें देखने खेत पर पहुंचे। खेत पर भी दुर्गाप्रसाद नजर नहीं आये आसपास तलाश करते हुए परिवार वाले वहॉ बने कुएं पर पहुंचे। तब कुएं में वृद्व किसान की लाश पड़ी नजर आई। परिवार वालो ने गॉववालो की मदद से शव को बाहर निकालते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल की जॉच के बाद मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेजा जहॉ से बाद में शव परिवार वालो को सौंप दिया गया। पुलिस हादसे में आगे की जॉच कर रही है।