भोपाल। अशोका गार्डन थाना इलाके में हुए दर्दनाक हादसे में ऑटो से जा रही महिला की मौत हो गई। बताया गया है अलसुबह के समय तेज रफ्तार से जा रहा  ऑटो सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से घुस गया था। घटना में ऑटो चालक सहित अन्य लोगो को चोंटे आई है। 
थाना पुलिस ने बताया कि आठनेर, जिला बैतूल की रहने वाली 31 वर्षीय सरिता मुडौले पति माखन मुडौले घरेलू महिला थी। राजधानी के बालाजी नगर में रहने वाले अपने रिश्तेदार के यहॉ आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिये वह परिवार सहित भोपाल आई थी। सोमवार रात परिवार वाले भोपाल रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद वहां से ऑटो से बालाजी नगर जाने के लिए निकले थे। आटो चालक प्रभात चौराहा होते हुए जेके रोड पहुचां और मिनाल की और जाने लगा। अलसुबह करीब पौने तीन बजे पीतांबरा मंदिर के पास ऑटो सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसा। घटना में आटो चालक सहित चार को गंभीर चोंटे आई थी, वहीं चार अन्य मामूली घायल हुए थे। सभी को इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया गया था। वहां डॉक्टर ने आरती को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेजते हुए आगे की जांच कर रही है।