भोपाल : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने शनिवार को कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत से संबंधित मुद्दों को संयुक्त राष्ट्र महासभा में पूरी ताकत के साथ रखेंगे और उनके (मोदी) अमेरिका दौरे के बारे में यह समय राजनीति करने का नहीं है, क्योंकि वह (मोदी) अमेरिका में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
सिंह से पूछा गया कि मोदी के अमेरिकी दौरे पर मीडिया द्वारा किए जा रहे प्रचंड प्रचार के बारे में उनकी क्या प्रतिक्रिया है, कांग्रेस महासचिव ने संवाददाताओं को बताया, ‘यह वक्त मोदी के अमेरिकी दौरे के मुद्दे पर राजनीति करने का नहीं है, क्योंकि वह (मोदी) उस देश में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने के लिए गए हुए हैं और इसमें (संयुक्त राष्ट्र महासभा) भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।’
उन्होंने कहा, ‘वह (मोदी) संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत से संबंधित मुद्दों को पूरी ताकत के साथ रखेंगे।’ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा हाल ही में मध्यप्रदेश दौरे के दौरान राज्य के गृह मंत्री बाबूलाल गौर की आयु के बारे में पूछताछ करने के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में सिंह ने आरोप लगाया कि मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को पार्टी से दरकिनार करने के लिए एक योजना बनाई है।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘हो सकता है कि मध्यप्रदेश से मोदी ने गौर को भाजपा से दरकिनार करने के लिए विचार किया हो, क्योंकि गौर इस समय 84 साल के हैं।’
UN महासभा में पूरी ताकत से अपनी बात रखेंगे मोदी: दिग्विजय
आपके विचार
पाठको की राय