मथुरा जिले की गोवर्धन थाना पुलिस ने समलैंगिक संबंध बनाने के नाम पर चौथ वसूली व कुकर्म करने वाले गैंग के सरगना सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने अवैध असलहा, कारतूस और चौथ वसूली की नगदी भी बरामद की है।एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि 31 जनवरी को गोवर्धन इलाके के एक युवक को ग्रिन्डर एप्लीकेशन के माध्यम से समलैगिंग संबंधों का झांसा देकर सनी नाम के एक व्यक्ति ने फंसा लिया। एप के माध्यम से मिलने की सहमति पर दोनों अडींग क्षेत्र के खेतो में पहुंचे। पूर्व योजना के अनुसार गैंग के अन्य छह सदस्य भी मौके पर पहुंच गए और युवक का कुकर्म करते हुए वीडियो बना लिया।उक्त वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर अवैध शस्त्र दिखाया, जिससे पीड़ित भयभीत हो गया और आरोपियों की चौथ वसूली की मांग पूरी करते हुए अपना पर्स, मोबाइल फोन, पे-टीएम का पासवर्ड उनको बता दिया।पेटीएम से आरोपियों ने अलग-अलग खातों में रुपये ट्रांसफर करा लिए। साथ ही गैंग के एक सदस्य द्वारा पीड़ित के साथ जबरदस्ती कुकर्म किया गया। 3 फरवरी को पीड़ित की तहरीर पर थाना गोवर्धन में सात अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
Crime:कुकर्म करने वाली गैंग के सात आरोपी गिरफ्तार
आपके विचार
पाठको की राय