अपराध नियंत्रण और अपराधियों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दो दिन पहले नाबालिग से कुकर्म कर फरार हुए आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। सदर थाना अधिकारी हेमराज शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी चेतराम मीना पुत्र हरेत को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने अटा बस स्टैंड पहुंचकर आरोपी को पकड़ा है,
बस स्टैंड से कहीं भागने की फिराक में था।
थानाधिकारी ने बताया कि पीड़िता के पिता ने 3 फरवरी को दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद पीड़ित का मेडिकल और बयान कलमबद्ध कराए गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।