73 रन पर हैदराबाद का पहला विकेट गिरा, वॉर्नर 37 बॉल पर 37 रन बनाकर आउट; फेबियन का IPL में पहला विकेट
हैदराबाद के ओपनर डेविड वॉर्नर आउट होने के बाद पवेलियन लौटते हुए।
IPL 2021 सीजन के दूसरे डबल हेडर का पहला मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जा रहा है। चेन्नई में चल रहे इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पंजाब की टीम 19.4 ओवर में 120 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में हैदराबाद टीम ने 1 विकेट गंवाकर 90+ रन बना लिए हैं। फिलहाल केन विलियम्सन और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर हैं। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें...
SRH के कप्तान डेविड वॉर्नर 37 बॉल पर 37 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने बेयरस्टो के साथ पहले विकेट के लिए 73 रन की पार्टनरशिप की। वॉर्नर को फेबियन एलन ने मयंक अग्रवाल के हाथों कैच कराया। यह फेबियन का IPL में पहला विकेट भी है। विंडीज के इस ऑलराउंडर का यह IPL डेब्यू मैच भी है।
खलील और अभिषेक ने पंजाब की आधी टीम समेटी
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने पंजाब को 3 झटके दिए। उन्होंने मयंक अग्रवाल, फेबियन एलन और शाहरुख खान को पवेलियन भेजा। इसके अलावा बाएं हाथ के स्पिनर अभिषेक शर्मा ने पंजाब को 2 झटके दिए। उन्होंने दीपक हूडा और मोइसेस हेनरिक्स को आउट किया।
निकोलस पूरन और क्रिस गेल फिर हुए फेल
कप्तान लोकेश राहुल के रूप में टीम को पहला झटका लगा। वे 6 बॉल पर 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने सीजन में पहला मैच खेल रहे केदार जाधव के हाथों कैच कराया।
इसके बाद पंजाब ने 8 रन के अंदर 3 विकेट गंवा दिए। मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन और क्रिस गेल कुछ खास नहीं कर सके और जल्दी आउट हुए।
39 रन के टीम स्कोर पर मयंक और पूरन आउट हुए। मयंक ने 25 बॉल पर 22 रन बनाए। उन्हें खलील ने राशिद खान के हाथों कैच कराया।
वहीं, पूरन को वॉर्नर के थ्रो पर बेयरस्टो ने रन आउट किया। 47 रन के कुल स्कोर पर गेल को राशिद ने LBW किया। गेल 17 बॉल पर 15 रन बना सके।
इन फॉर्म बैटसमैन हूडा और हेनरिक्स से उम्मीद थी कि वे टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाएंगे। पर वे भी जल्दी आउट हो गए। दोनों को अभिषेक ने आउट किया। हूडा 11 बॉल पर 13 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, हेनरिक्स 17 बॉल पर 14 रन बना सके। हेनरिक्स को बेयरस्टो ने स्टंप किया।
सीजन में पहला मैच खेल रहे फेबियन 11 बॉल पर 6 रन ही बना सके। उन्हें खलील ने वॉर्नर के हाथों कैच कराया। शाहरुख 17 बॉल पर 22 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें खलील ने अभिषके के हाथों कैच कराया।
इसके बाद सिद्धार्थ कौल ने एम अश्विन (9 रन) और विजय शंकर ने मोहम्मद शमी को रन आउट कर पंजाब की पारी को 120 रन पर समेट दिया।
पूरन सीजन में तीसरी बार शून्य पर आउट
विंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज पूरन लगातार चौथे मैच में फेल रहे। पूरन सीजन में 4 मैच में से तीसरी बार शून्य पर आउट हुए। इससे पहले वे राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी शून्य पर आउट हुए थे। वहीं, दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 9 रन बनाए थे।
मयंक को पहले ही ओवर में जीवनदान
हैदराबाद के लिए पहला ओवर स्पिनर अभिषेक शर्मा ने फेंका। ओवर की आखिरी बॉल पर मयंक ने ऊंचा शॉट लगाया। गेंद डीप मिड विकेट की ओर गई। वहां, राशिद खान ने उस बॉल को पकड़ा, लेकिन बॉल उनके हाथ से छिटक कर नीचे गिर गई। उस वक्त मयंक शून्य पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
राशिद खान ने मयंक का कैच छोड़ा।
पंजाब टीम में 2 और हैदराबाद में 3 बदलाव किए गए
पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने टीम में 2 बदलाव किए। राइली मेरिडिथ और जे रिचर्ड्सन को टीम से बाहर किया गया। उनकी जगह वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर फेबियन एलन और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मोइसेस हेनरिक्स को मौका मिला। वहीं, हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने 3 बदलाव किए। मुजीब उर रहमान, मनीष पांडे और अब्दुल समद को टीम से बाहर किया गया। इनकी जगह केन विलियम्सन, सिद्धार्थ कौल और केदार जाधव की वापसी हुई है।
दोनों टीम-
पंजाब: लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मोइसेस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, दीपक हूडा, शाहरूख खान, फैबियन एलेन, एम अश्विन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, विराट सिंह, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, केदार जाधव, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल
PBKS और SRH के लिए IPL में अब तक कुछ भी सही नहीं हुआ है। सनराइजर्स हैदराबाद अपने तीनों मैच हारकर पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी 8वें नंबर पर है। वहीं, पंजाब की टीम 3 में से 1 में जीत और 2 में हारकर 7वें नंबर पर है।