संक्रमित ऑटो में बैठकर पहुंचा घर, परिजन फिर लेकर पहुंचे अस्पताल
 


मुरार जिला अस्पताल की घटना, इलाज से घबरा गया था संक्रमित

एक कोरोना संक्रमित उपचार से घबराकर अस्पताल से भागकर घर पहुंच गया। घर पर कोरोना पेशेंट को देखकर सभी आश्चर्य चकित हो गए। डर लगा कहीं अस्पताल वाले पुलिस को सूचना न दे दें। परिजन तत्काल मरीज को लेकर वापस अस्पताल पहुंचे हैं। घटना मुरार कोविड हॉस्पिटल की है। पेशेंट को लगातार समझाया जा रहा है। वृद्ध को जब से संक्रमित होने का पता लगा है तभी से बीपी हाई बना हुआ है।

ग्वालियर के हजीरा निवासी एक 58 वर्षीय राजेश कुमार (बदला हुआ नाम) को हल्की खांसी होने पर दो दिन पहले उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया था। मंगलवार रात को आई सैंपल की जांच रिपोर्ट में राजेश संक्रमित मिले। उनको परिजन ने मुरार कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया। संक्रमित आने के बाद से ही राजेश काफी घबराए हुए थे और हॉस्पिटल जाने के लिए न कर रहे थे। उनका कहना था कि अब उनका अंतिम समय आ गया है। अब तो उनको उनके पैतृक गांव छोड़ दिया जाए। परिजन ने उनको रात को कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया और घर लौट आए। बुधवार सुबह देखा तो राजेश वापस घर लौट आए। उनको देखकर परिवार के सदस्य नाराज हुए और उनको समझाया कि वह कोविड हॉस्पिटल में भर्ती रहेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा। किसी तरह समझाकर परिजन उन्हें वापस मुरार कोविड हॉस्पिटल लेकर पहुंचे और यहां वापस कोविड वार्ड में भर्ती कराया। हालांकि इस दौरान कोई शिकायत नहीं हुई है।

ऑटो में बैठकर पहुंचे घर, और भी लोग बैठे थे

अस्पताल से भागने के बाद राजेश मुरार हॉस्पिटल चौराहा पर खड़ी एक ऑटो में सवार हुए थे। हजीरा तक वह ऑटो में ही सवार होकर आए हैं। रास्ते में ऑटो चालक ने कुछ सवारी बैठाई और उतारी भी हैं। अब कोविड पेशेंट के संपर्क में आकर अन्य लोगों को भी संक्रमण हो सकता है।