फलौदी । पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इन दोनों गैंग से जुड़े सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फलौदी पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर 13 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दौरान सभी आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। फलौदी के पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने अपराधियों के खिलाफ हुई इस कार्रवाई के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इनकी गिरफ्तारी के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी की गई थी जिसमें पुलिस को सफलता मिली है।
पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी। वहीं इस मामले को लेकर फलौदी के पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार सुबह लोहावट, भोजासर और मटोरा समेत कई इलाकों के 13 ठिकानों पर छापेमारी की। प्रसाद ने बताया कि खुफिया जानकारी की पुष्टि के बाद हम शुक्रवार सुबह 13 ठिकानों पर छापे मारकर बिश्नोई और गोदारा गिरोह से जुड़े 7 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफल रहे। एसपी हनुमान प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो वाहन भी जब्त किए हैं। इन दोनों वाहनों में से किसी पर भी नंबर प्लेट नहीं थी। प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों में लोहावट का कुख्यात बदमाश मनीष बिश्नोई भी शामिल है। मनीष के खिलाफ 27 मामले दर्ज हैं।
लॉरेंस बिश्नोई व रोहित गोदारा गैंग के 7 आरोपी गिरफ्तार
आपके विचार
पाठको की राय