मुंबई  । इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए मुकाबले में बाजी धोनी की टीम के हाथ लगी। पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पंजाब की टीम की शुरुआत ही खराब रही। टीम के बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाए। तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने पंजाब के टॉप ऑर्डर को एक के बाद एक लगातार झटके दिए। इसी दौरान चाहर, जो पहले से तीन विकेट ले चुके थे, और महेंद्र सिंह धोनी के बीच एक मजेदार वाकया भी हुआ। अपने तीसरे ओवर में चाहर ने एलबीडब्ल्यू की अपील की जिस पर धोनी का रिऐक्शन देखने वाला था। पंजाब किंग्स का स्कोर चार विकेट पर 19 रन था। चाहर की गेंद टप्पा लगकर अंदर आई और शाहरुख खान के पैड से टकराई। चाहर ने एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की जिसे धोनी ने सिरे से खारिज कर दिया। चाहर ने पहले अंपायर से अपील की। वहां से नकारे जाने के बाद उन्होंने धोनी का रुख किया। चाहर रिव्यू लेना चाहते थे लेकिन धोनी ने उसे तवज्जो नहीं दी। उन्होंने चाहर से कहा, 'जा जा'। गेंदबाजी प्रदर्शन की बात करें तो चाहर ने अपने निर्धारित चार ओवरों में सिर्फ 13 रन देकर चार विकेट लिए। उन्होंने पंजाब के टॉप ऑर्डर को परेशान किया। उन्होंने मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन और दीपक हूडा के विकेट लिए। पंजाब ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 106 रन बनाए जिसके जवाब में चेन्नई ने 15.4 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।