मुंबई । अनुपम खेर अमेरिकी मेडिकल ड्रामा 'न्यू एम्स्टर्डम' से बाहर हो गए हैं। एनबीसी नेटवर्क के इस शो में वे डॉ. विजय कपूर का किरदार निभा रहे थे। शो के दो सीजन आ चुके हैं और तीसरा सीजन चल रहा है, जिसमें अस्पताल स्टाफ को कोरोना संकट जूझते दिखाया जा रहा है। शो के ताजा एपिसोड में डॉ. विजय को अस्पताल से इस्तीफा देते दिखाया गया। माना जा रहा है कि पत्नी किरण खेर को कैंसर डिटेक्ट होने के चलते अनुपम ने शो छोड़ने का फैसला लिया। कुछ दिनों पहले खुद अनुपम ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि किरण मल्टीपल मायलोमा नाम की बीमारी से जूझ रही हैं, जो ब्लड कैंसर का एक प्रकार है।