
मुंबई । ओमान इकाई का विनिवेश पूरा करने की तरफ बढ़ते हुए नवीन जिंदल की अगुआई वाली जिंदल स्टील एंड पावर की इकाई जिंदल स्टील एंड पावर (मॉरीशस) लिमिटेड ने दूसरे व आखिरी चरण में वल्कन स्टील की बाकी हिस्सेदारी बेच दी। बीएसई को भेजी सूचना में दिल्ली की प्राइमरी स्टील उत्पादक ने कहा कि बाकी हिस्सेदारी जिंदल शहीद आयरन एंड स्टील एलएलसी, ओमान की 51 फीसदी शेयर पूंजी के बराबर है, जिसकी बिक्री पिछले साल जुलाई में आयोजित असाधारण आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी के मुताबिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को की गई। जिंदल स्टील के पास जिंदल स्टील ऐंड पावर (मॉरीशस) लिमिटेड के जरिए ओमान इकाई में 48.99 फीसदी हिस्सेदारी थी। जिंदल स्टील ने पिछले साल सितंबर में ओमान कारोबार से बाहर निकलने के लिए सौदा किया था। यह लेनदेन कर्ज में कमी लाने की जिंदल स्टील की योजना के मुताबिक है। वल्कन स्टील, टेम्पलर इन्वेस्टमेंट की सहायक है, जो जिंदल शहीद आयरन ऐंड स्टील एलएलसी, ओमान की प्रवर्तक समूह फर्म है।